दबंगो ने दलित महिला की किया बेज्जती व जलाकर मारने की धमकी

मामला नाली के विवाद का..  

देखिए एक खास रिपोर्ट..

संतोष कुमार 

मिर्जापुर। मामला प्रदेश के दलित हरिजन परिवार का है जहां नाली शौचालय के गंदे पानी  को स्थानीय  ब्राम्हण परिवार के लोगों द्वारा दलित हरिजन बस्ती के कच्चे रास्ते पे बहाने को लेकर वाद विवाद व लाठी-डंडे का प्रयोग करते हुए दलित महिला की इज्जत पर हाथ डाला और महिला के कपड़े फाड़ उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया।

मिर्जापुर थाना मड़िहान क्षेत्र ग्राम सभा रामपुर बरहो पोस्ट सेमरा बरहो के रहने वाले दलित परिवार कि जब स्थानीय मड़िहान तहसील अंतर्गत थाने पर पीड़ित पक्ष की बात न सुनी गई विवश होकर पीड़ित परिवार को एसपी ऑफिस गुहार लगाना पड़ा

बीते कई माह से स्थानी दलित परिवार प्रशासनिक अधिकारियों को वह गांव के मानिंद लोग व ग्राम प्रधान से अपने निवास स्थान से मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली रास्ते पर समाज के सभ्य उच्च श्रेणी ब्राह्मण परिवार के लोगों द्वारा मल मूत्र शौचालय के पानी का निकासी दलित बस्ती के रास्ते से होते दलित कोल परिवार के घरों में जाने लगा जिससे वहा के दलित कोल परिवार के लोगों का रहना दुश्वार होने लगा लोग द्वारा जब ब्राह्मण परिवार से वार्ता की गई कई बार पर वार्ता के दौरान भी ब्रह्मण पांडे परिवार द्वारा अपने शौचालय के मल मूत्र गंदे पानी के निकासी का कोई अस्थाई निवारणा ना निकलने के  कारण दलित बस्ती वालों ने ग्राम प्रधान को भी मौके पर बुलाया

वह प्रधान ने निरीक्षण कर इन्हें जहां से पानी निकालना है निकालने को कह कर चले गए स्थानीय कोलबस्ती वालों का कोई निवारण न निकलने पर ब्राम्हण परिवार द्वारा पुनः मल मूत्र जब दलित बस्ती के लोगो के दरवाजे पर पहुंचा तो उन्होंने लोगों को एकत्रित किया और समझाने की कोशिश की पर ब्राम्हण परिवार द्वारा जाति व्यवस्था को देखते हुए दलितों का निरादर करते हुए अपशब्द अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे निकाल लिए और वहीं पास में खड़ी केवली देवी के वस्त्र को फाड़ते हुए उन्हें निर्वस्त्र कर दिया

सार्वजनिक रूप से जातिसूचक गाली गलौज देते हुए कोल परिवार को अपमानित किया  और लाठी-डंडों से पत्थरों से मारा पीटा जिससे दलित परिवार लहू लुहान हो गया पीड़ित दलित परिवार  ने तत्काल स्थानीय 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलवाया और उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल गए सामुदायिक अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर शिकायत वह रपट लिखने की बात पर पीड़ित दलित परिवार द्वारा बताया गया की ना तो उनका मेडिकल रिपोर्ट दिया गया और ना ही विपक्षी गणों के खिलाफ शिकायत लिखा गया और वही विपक्षी ब्राह्मण परिवार द्वारा दलित कोल परिवार के लोगों को धमकी दिया गया   अगर इसकी शिकायत  की गई तो जान से मार कर जिंदा जलाकर राख कर देंगे।

जातिवाद की प्रथा हो पुरानी रूढ़िवादी विचार स्वच्छ भारत की मुहिम व स्वस्थ भारत की मुहिम पर सवालिया निशान खड़ा करता है ऊंच-नीच की स्वच्छता पर लोगों के स्वच्छ मानसिकता व स्वस्थ विचारों को दर्शाता है

टिप्पणियाँ