लोक अदालत की सफलता के लिए मीडिया बैठक

राम कुशल मौर्य

अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष डा.बब्बू सारंग के निर्देशन में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए मीडिया कर्मियों की बैठक प्राधिकरण कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण सचिव प्रियंका सिंह ने किया।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रियंका सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य फौजदारी वाद, भरण पोषण वाद, दीवानी वाद, स्टाम्प वाद, वैवाहिक वाद, बाट माप अधिनियम के तहत चालान, ऋण मामले, बैंक रिकवरी वाद, चेक बाऊंस संबंधित वाद, बिजली चोरी से स्थानीय दण्ड वाद, स्थायी लोक अदालत के वाद सहित अन्य वादों को पक्षों के माध्यम से सुलह-समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण व अदालतों में लंबित मामलों के राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण पर न्याय शुल्क के वापसी की व्यवस्था है। 

सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से पारित निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं हो सकती है। पक्षकार सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, पत्रकार मनीष मिश्र, राजितराम पाठक, सुभाष त्रिपाठी, ज्योतिन्द्र तिवारी, कमर हसनैन, पकंज शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ