सिख कल्याण समिति ने तलवार भेंट कर विधायक का किया स्वागत
विशेष संवाददाता
कानपुर। सिख कल्याण समिति के तत्वावधान में समिति के उपाध्यक्ष रविंदरपाल सिंह के नेतृत्व में पंजाबी क्लाथ हाउस स्थित जरनल गंज में आर्य नगर के विधायक अमिताभ बाजपेई का तलवार भेंट कर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत सभी सिख कल्याण समिति के पदाधिकारियों व प्रमुख कपड़ा व्यवसायियों ने किया और साथ ही प्रण लिया कि 2022 में अमिताभ बाजपेई को आर्य नगर से पुनः विधान सभा भेज कर अखिलेश यादव हाथों को मजबूत किया जाएगा।
मुख्य रूप से सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, क्षेत्रीय पार्षद अनुज गुप्ता, रविंद्र पाल सिंह, रणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, जुझार सिंह, जसप्रीत सिंह, जितेन्द्र सिंह संधू, आत्मजीत सिंह, गगनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, पवनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, अनमोल भाटिया, गुनदीप सिंह, रोशन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें