महामहिम राज्यपाल ने कान्हा उपवन वाटिका में पौध रोपण किया

सुजाता मौर्या 

लखनऊ। महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कान्हा उपवन का दौरा किया। सबसे पहले राज्यपाल ने गायों के बाड़े में जा के गायों को गुड खिलाया और कान्हा उपवन में गोवंश संरक्षण की व्यवस्था देख कर अत्यंत प्रशंशा जाहिर की।

राज्यपाल ने गायों के बाड़े में जा के गायों को गुड खिलाया

उसके उपरांत कान्हा उपवन स्थित पशु चिकित्सालय की व्यवस्था देखी तथा एक दिन पूर्व ही कान्हा उपवन के पशु चिकित्सक द्वारा एक गाय के पेट से पॉलीथिन निकलने के ऑपरेशन उपरांत उस गाय का हाल चाल भी लिए जोकि आज काफी बेहतर स्थिति में थी।

जहा महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे कान्हा उपवन के गो उत्पाद की तारीफ 

राज्यपाल ने कान्हा उपवन की गोमय कार्यशाला को देखा जहा महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे कान्हा उपवन के गो उत्पाद जैसे गोनाइल, दिया, मूर्ति, गोबर की लकड़ी, हवन लकड़ी, हवन सामग्री आदि को देखा और गो उत्पादों की तारीफ भी की। अंत में राज्यपाल ने कान्हा उपवन स्थित नवग्रह वाटिका में पौध रोपण किया एवम कान्हा उपवन की समस्त व्यस्था की अत्यंत तारीफ की और कहा यहां का वातावरण बिलकुल श्रीकृष्ण की याद दिलाता है। 

इस मौके पे नगर आयुक्त अजय कुमार दिवेदी अपर नगर आयुक्त अर्चना दिवेदी और राकेश यादव और संयुक्त निदेशक पशुकल्याण डा अरविंद कुमार राव मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ