अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी पहुंचे गुरूद्वारा
गुरु के ताल माथा टेक लिया आशीर्वाद
संजय गोस्वामी
आगरा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी ने शनिवार को एतिहासिक गुरूद्वारा गुरु के ताल माथा टेका और पत्रकारों से सम्बोधित करते हुए कहा कि वह प्रदेश में अल्पसंख्यको की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई लाभकारी योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाएंगे सिक्ख समाज द्वारा उठाई गयी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि वह इसके समाधान के लिए भरसक प्रयास करूँगा यहां की सफाई और दूसरी अन्य सुविधाओं की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि अन्य धार्मिक स्थलों को यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इससे पूर्व उनका गुरुद्वारे में मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने सरोपा भेंटकर सम्मानित किया साथ ही इस अवसर पर सुखमनी सेवा सभा की तरफ से वीर महेंद्र पाल सिंह ने शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समन्वयक बंटी ग्रोवर, अशोक अरोरा आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें