सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीएसपी छोड़ थामा आज़ाद समाज पार्टी का दामन

आगरा में आज़ाद की साइकिल यात्रा 





संजय गोस्वामी

आगरा | आगामी विधान सभा चुनावों की तैयारियों में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकना शुरू कर दी है ,

वहीं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद दलितों की राजधानी आगरा पहुंचे और बीएसपी के पुराने कार्यकर्ता अमजद कुरैशी के साथ सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एएसपी की सदस्यता ली , बड़ी संख्या में बीएसपी से टूटकर एएसपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं में मुख्य तौर पर पूर्व मंत्री के करीबी रहे सेठ इल्यास भी शामिल रहे , 


वहीं आज़ाद समाज पार्टी दक्षिण विधानसभा से महनत कर रहे जाविद कुरैशी भी जी तोड़ मेहनत कर मुस्लिम समाज का ध्यान चंद्रशेखर की तरफ आकर्षित कर रहे हैं , नेताओं के दल बदलने का दौर तेज़ी से शुरू हो चुका है , लेकिन बहुजन समाज पार्टी के लिए चंद्रशेखर  आगामी विधान सभा में बड़ी मुसीबत बन सकते हैं जाविद कुरैशी शुरुवात से ही पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं 


चंद्रशेखर आज़ाद दलितों की राजधानी आगरा की तरफ ज़्यादा रुख कर रहे हैं क्यूंकि एक समय ऐसा था की बीएसपी को आगरा से बड़ा बहुमत प्राप्त होता था , 

इन्हीं हालात को मद्देनजर रखते हुए आगरा में चंद्रशेखर आज़ाद ने अपना शक्तिप्रदर्शन करते हुए साइकिल यात्रा निकाली जिसमे दलित समाज के साथ ही मुस्लिम समाज ने बड़ी भागी दारी निभाई 


घाटी मामू भांजा पर अमजद कुरैशी ने स्टेज बनाकर साइकिल यात्रा का भाव्ये स्वागत किया जिसे देख राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी खुश नज़र आए 


वहीं दक्षिण विधानसभा से जाविद कुरैशी भी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जाविद कुरैशी ने भी साइकिल यात्रा के स्वागत समारोह में कोई कसर नहीं छोड़ी आज़ाद के करीब आते ही इलाके की छतों से फूलों की बारिश करना शुरू कर दी , 

बड़ी बात यह है जिस तरह बड़ी संख्या में लोग भागीदारी दिखा रहे हैं अगर यह संख्या वोट में तब्दील करने में आगरा के आसपा नेता कामयाब रहे तो निश्चित तौर पर आगरा में कुछ सीटें पार्टी खाते मैं जा सकती है ,क्यूंकि बीएसपी से टूटे वोटर के लिए सबसे बेहतर विकल्प आसपा है यह क्याज़ लगाए जा रहे हैं ,

टिप्पणियाँ