संदिग्ध हालात में दुकान में लगी आग
दुकानदार ने की सामान के साथ मकान मालकिन को जलाने का प्रयास
जितेंद्र मौर्य
आजमगढ़| शहर के व्यस्ततम इलाके आसिफ गण तकिया में अफरा-तफरी मच गई जब एक कपड़े की दुकान में आग लगी। दुकान में रखा सामान धू धू कर जलने लगा आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई फीट ऊपर तक आग का सोला ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड को दो गाड़ियां, दुकानदार रिया का कहना है कि मकान मालकिन मीरा गुप्ता से चलता है विवाद,आरोप लगाया कि मकान मालकिन ने दुकान खाली कराने के लिए जानबूझकर लगाई है आग। रीया ने बताया कि इस घटना में 20 से 25 लाख का हुवा है नुकसान, उन्होंने इस घटनाका जिम्मेदार मकान मालकिन को बताया।
वहीं मीरा गुप्ता मकान मालिक ने बताया कि दुकान में बंद करके आग लगा दिया है खुद दुकानदार।
मकान मालिक को जान से मारने व फंसाने की की गई थी साजिश।किराएदार रिया पत्नी विनायक उस मकान को हड़पने के उद्देश्य अपने दुकान में आग लगा दी है।
करोना के कारण उनकी दुकान सही तरीके से चल नहीं रही थी,जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने दुकान में खुद आग लगाकर चिल्लाना शुरू कर दिया है इसके पहले भी मकान मालिक ने 2018 में विनायक के खिलाफ एप्लीकेशन कोतवाली में दिया था। मौके से हमेशा फरार हो जाता हैं और पत्नी को आगे कर देता है।
मीरा गुप्ता ने कहा कई सालों से मकान का किराया भी नहीं देता है। मकान का किराया को लेकर बार बार हित है विवाद।किरायेदार देता है मकान मालिक को जान Sके मारने की धमकी। मकान खाली करने को कहा जाता है।लेकिन विनायक द्वारा अपने पत्नी को आगे करके मीरा गुप्ता को बार बार फ़साने की धमकी दी जाती है।
परिजनों ने बताया उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है मीरा गुप्ता के परिजनों ने कहा अगर हमारे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है इसकी सारी जिम्मेदारी किराएदार रिया और उनके पति विनायक की होगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें