नौकरी, रोजगार, पेंशन, आवास की मांग व शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी के खिलाफ विधायक को सौंपा ज्ञापन

संजय मौर्य 

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से रैली निकाल कर विधायक सुरेन्द़ मैथानी के कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा। 

ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने, शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी खत्म कराने की मांग की


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों के लिये प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया जाता है। पार्क में ताला बन्दी के चलते दिव्यांगजन पार्क में नहीं पहुँच पाते हैं,  वीरेन्द्र कुमार ने बताया की ताला बन्दी सरकारी नहीं है बल्कि क्षेत्र के दबंगों ने ताला बन्दी कर रखा है। जिसकी वजह से क्षेत्रीय नारिकों व दिव्यांगजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा,  गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, दिलिप कुमार, भगवान दास, गौरव कुमार, बैभव शुक्ला, विवेक तिवारी, सलमान, इसरार अहमद आदि शामिल थे। 

टिप्पणियाँ