युवक ने की आत्म हत्या, पुलिस लगी छान बीन में

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। काकादेव प्राभारी कुंज बिहारी मिश्रा सूचना मिलते ही मय फोर्स के आत्म हत्या करने वाले विजय नगर निवासी सत्य मोहन सुकला 24 वर्ष के घर जा पहुंचे। काकादेव थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि पूरे मामले की छान बीन की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार पारवारिक कलह के चलते  सत्य मोहन सुकला ने आत्म हत्या की है। पुलिस इस मामले में मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही हैं। 

पुलिस के अनुसार सत्य मोहन शुक्ला पुत्र गजेंद्र कुमार शुक्ला उम्र 24 वर्ष मकान नंबर 83/4 विजय नगर थाना काकादेव कानपुर नगर ने आज लगभग 3:00 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस के द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ