चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ एक गिरफ्तार۔۔









रवि मौर्य 

अयोध्या।  पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में  प्रभारी थानाध्य़क्ष कुमारगंज दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  19 जुलाई को  शनि कुमार पुत्र लहुरी प्रसाद निवासी ग्राम बलारमऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को इंटौजा मोड़ से 200 मी0 दूर थाना कुमारगंज से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास व निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई । जिसमें

हीरो पैशन प्रो काले रंग की विना नम्बर प्लेट की,हीरो होण्डा पैशन प्लस लाल रंग की बिना नम्बर प्लेट,बजाज पल्सर मोटर साइकिल काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की तथा 950 रुपये नगद मिला। गिरफ्तार अभियुक्त के बिरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर  जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ