सिंगरौली में खाद की किल्लत लंबी कतार में खड़े होकर किसान हुए परेशान

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। खेती-किसानी शुरू होते ही जिले में खाद की कमी से किसानों को भारी भरकम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कचनी स्थित किसान समृद्धि केंद्र पर सैकड़ों की तादाद में शहरी व ग्रामीण स्तर के किसान डी.ए.पी. व यूरिया पाने की आस में सुबह के 04:00 बजे से ही पहुंच गए हैं सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसानों के लिए मात्र एक वितरण पॉइंट से खाद्य का वितरण अत्यंत धीमी गति से किए जाने पर किसानों द्वारा किसान समृद्धि केंद्र, शाखा बैढ़न के प्रबंधक पर अनेकों सवाल खड़े हो रहें हैं। 

कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हुआ पालन 

किसानों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा जानबूझ कर कछुआ चाल से खाद का वितरण किया जा रहा है जिससे किसान थक हार कर बिना खाद लिए ही घर वापस चला जा रहा है किसानों का कहना है कि भारी-भरकम भीड़ को देखते हुए प्रबंधन को कम से कम चार वितरण पॉइंट्स बनाकर खाद का वितरण करना चाहिए था ताकि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके।

फिजिकल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजनों/किसानों को भी फिक्र नहीं है कारोना जैसी महामारी का सुबह के 04:00 बजे से ही कचनी स्थित किसान समृद्धि केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए किसान कोरोना जैसी घातक महामारी के प्रति बिल्कुल लापरवाह दिखे उनके द्वारा ना तो सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही चेहरे पर मास्क लगा रखा है। जिला प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है आमजन की सुरक्षा को लेकर  जिम्मेदार नदारद हैं सबसे बड़ी बात भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पर कोई भी पुलिस बल नहीं था यह अक्सर देखने को मिलता है कि भारी संख्या में एकत्रित भीड़ कब अनियंत्रित होकर भगदड़ में बदल जाये कोई नही जानता अब ऐसे में जिला प्रशासन को कचनी स्थित किसान समृद्धि केंद्र पर ध्यान देना चाहिए ताकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किसानों को खाद्य आसानी से उपलब्ध हो सके।

टिप्पणियाँ