सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्राओं को किया गया पुरस्कृत




किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में सड़क सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन में प्रधानाचार्या  एवं शिव सिंह छोकर ने छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें  स्लोगन में खुशी कश्यप कविता में अंशिका सक्सेना पोस्टर में मौली दुबे डिजिटल कोलाज में मौली दुबे प्रश्नोत्तरी मे खुशी कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आनलाइन एवं आफलाइन द्वारा शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया एवं आपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों  के बारे में जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा के निवारक उपाय वाहन चलाते तथा सवारी के वक्त सीट बेल्ट पहनना हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनाएं नीतू गौड़ ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक प्रकार का विथि या उपाय है जिससे सड़क सुरक्षा दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे होने आदि घटनाओ को कम करने का प्रयास किया जाता है। अनामिका अचना चौहान नीता श्रीवास्तव प्रियंका शालिनी पाण्डेय आदि मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ