फोटोजर्नलिस्ट की याद में कानपुर प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
संजय मौर्य
कानपुर। दैनिक अखबार के वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट स्वर्गीय संजय त्रिपाठी की याद में कानपुर प्रेस क्लब द्वारा नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत समस्त वरिष्ठ कलमकारों सामाजिक व राजनैतिक हस्तियों ने दो मिनट का मौन रख उनकी तस्वीर पर अपने अश्रुपूरित श्रद्धा सुमन अर्पित किए प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत फोटोजर्नलिस्ट संजय त्रिपाठी के नाम पर प्रतिवर्ष आयोजित होगा फोटोग्राफर परीक्षण कैंप, प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया आज इस पुण्यतिथि के अवसर से प्रतिवर्ष ऊर्जावान फोटोग्राफर सम्मान समारोह आयोजित करेगा प्रेस क्लब, तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडे ने बताया भाईचारेवश किसी भी काम को ना नहीं बोलते थे संजय भाई परफेक्ट, स्मार्ट, कुशल फोटोग्राफर थे वो श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर एमएलसी सलिल विश्नोई, बीजेपी नगर अध्यक्ष सुनील बजाज, डॉ हेमंत मोहन, विक्रम पंडित, श्रीकृष्ण दीक्षित आदि सम्मानित जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, अपनों को खोने का गम सहेजे साथी पत्रकार बंधु की भावभीनी श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे पत्रकारों में सचिन मिश्रा, गजेंद्र सिंह, धीरेंद्र जायसवाल, चंदन जायसवाल, रमनगुप्ता, इरफान अहमद, लाडी सिंह,अखलाक अहमद, राहुल शुक्ला, लालू चौहान, दीपक सिंह, तनिष्क त्रिपाठी, शशांक शुक्ला, सुनील सिंह, शिवा शुक्ला आशीष श्रीवास्तव, तुषार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें