साढ़े सात लाख फर्जी लोग ले रहे हैं किसान निधि सम्मान का लाभ, जांच शुरु

होगी कड़ी कार्रवाई

शिखर 

लखनऊ। साढ़े सात लाख से अधिक ऐसे लोग प्रधानमंत्री किसान निधि का सम्मान ले रहे हैं, जो लघु और सीमांत किसान नहीं हैं। केंद्र सरकार जिन बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम भेज रही है, उन्हें आधार और फिर आयकर विभाग से लिंक किया तो अपात्रों के सम्मान निधि लेने की गड़बड़ी सामने आई। 

प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को युद्धस्तर पर जमीनी हकीकत जांचने के आदेश दिए और सभी जिलों में सत्यापन चल रहा है, उसमें खामियां प्रमाणित भी हो रही हैं। केंद्र सरकार फरवरी 2019 से लघु व सीमांत किसानों के खाते में दो हजार रुपये तिमाही सहित कुल छह हजार रुपये हर साल भेज रही है। अब तक प्रदेश में 16.48 करोड़ किसानों को एक से लेकर आठ किस्तें भेजा गया है। 

योजना के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने तकनीक के जरिए इसकी पड़ताल शुरू की, कहीं अपात्र तो लाभ नहीं ले रहे? पहले आधार व फिर आयकर विभाग से बैंक खातों को लिंक किया गया तो सामने आया कि अपात्रों की तादाद साढ़े सात लाख से अधिक है। ये कथित किसान सिर्फ आयकरदाता ही नहीं है बल्कि अन्य तरीकों से गड़बड़ी करके सम्मान निधि हड़प रहे? हैं मसलन, लाभार्थी की मौत हो गई और फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके निधि का लाभ ले रहे, इसलिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के नोडल अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि सत्यापन कार्य 10 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। हर दिन पोर्टल पर रैंडम सेलेक्शन करके जांच किए जाने का आदेश है।

इन बिंदुओं को खंगाला जा रहा

आयकरदाता

मृतक किसान

गलत खाते

फर्जी आधार कार्ड

अन्य वजह से अपात्र जैसे भूलेख आदि

टिप्पणियाँ