मॉर्निंग वॉकर्स की परेशानियों से रूबरू हुए डीसीपी

 






संजय मौर्य 

कानपुर | सुबह की ताजी हवा के साथ मॉर्निंग वॉक करने वालों की एक बड़ी आबादी सुबह के वक्त निकलती है पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने तीन जोन के डीसीपी को अपने क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के लिए इस्तेमाल होने वाले स्थलों का निरीक्षण कर वहां के लोगों की समस्या समझने का टास्क सौंपा!



 जिससे सुबह तड़के  कंपनी बाग चौराहे पर और गंगा बैराज पर  टहलने वाले लोगों को एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे प्रभारी निरीक्षक कोहना ने गुड मॉर्निंग कानपुर का अभियान चलाकर जनता को गुलाब का फूल देकर सुरक्षा प्रदान करने का विश्वास दिलाया और जनता से जुड़ने का भी पूरा प्रयास किया गया और साथ ही कहा  कि आप सुबह सुबह जरूर टहले कानपुर कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षात्मक तरीके से हर पल आपके साथ खड़ी रहेगी।

टिप्पणियाँ