सी-डेक नोएडा ने रिकॉर्ड समय में की 7 स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों की शुरुआत

प्रितपाल सिंह 

छह माह की अवधि में सी- डैक नोएडा ने सात पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम की शुरुआत की है। डिप्लोमा एडवांस कंप्यूटिंग (ई-डेक), डिप्लोमा बिग डाटा एनालिस्ट (ई-डिबीडीए),  डिप्लोमा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ई-डीएआई)  पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। जिसमें बिग डाटा एनालिटिक्स, एडवांस्ड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सिक्योरिटी, एंबेडेड सिस्टम, वीएलएसआई डिजाइन और जियोइंफोमैटिक्स के विषय पर पढ़ाई कराई जाएगी। तकनीकी पाठ्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स लाभदायक है और आज की इंडस्ट्री की बहुत बड़ी मांग है। सी-डेक नोएडा की कोर्स कॉडिनेटर/संयूक्‍त निदेशक  रवि पयाल ने बताया कि संस्थान ने कोरोना काल में ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य यह है कि तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थी आज की नई तकनीक से रूबरू हो सकें और घर रहकर तकनीकी दुनिया में पीछे न रह जाएं। 

साथ ही इन पाठ्यक्रमों की मदद से कॉलेज और इंडस्ट्री के बीच का अंतर भी दूर होगा। इन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु रजिस्‍ट्रेसन 9 जुलाई 2021 को शुरू हो चुके है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है। तथा 7 व 8 अगस्‍त 2021 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।

साल में दो बार इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। अगस्त से जनवरी सत्र और फरवरी से जुलाई सत्र। पाठ्यक्रमों में बीटेक और बीई पास कर चुके छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है। वहीं प्रवेश परीक्षा सीकैट 7 व 8 अगस्‍त 2021 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं  www.cdac.in पर जाकर सभी जानकारी पा सकेंगे और फॉर्म भर सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा के सेन्‍टर उत्‍तर प्रदेश व उतराखण्‍ड के प्रमुख शहरो नोएडा, लखनउ, प्रयागराज (इलाहाबाद), बनारस, आगरा, झॉसी, बरेली, मे होगा इसके अलावा सेन्‍टर दिल्‍ली व देहरादून मे भी है।  गतवर्ष सभी कोर्स आनलाइन होने के बावजूद कोर्स प्‍लेसमेन्‍ट 90% रहा है! और एक कोर्स मे (e-DAC) सभी छात्र 100% प्‍लेस हो चुके ‍‍है। अधिक जानकारी के लिए www.cdac.in  या निम्‍न फोन पर संपर्क कर सकते है। reception: 0120-3063372 और कोर्स कॉडिनेटर/संयूक्‍त निदेशक फोन न 9711770748 पर प्रात: 10 बजे से साय: 7 बजे तक संपर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ