तालाब में डूबकर 6 वर्ष मासूम बच्चे की हुई मौत
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र घंटाघर स्थित का मामला
विशेष संवाददाता
लखनऊ। थाना ठाकुरगंज से सतखंडा पुलिस चौकी स्थित घंटाघर में पिता मुमराज खान नि० शिवपुरी मुर्ग ख़ाना थाना ठाकुरगंज अपने भाई व बेटा नेहाल खान 6 वर्ष के साथ घुमने आये थे तभी मासूम नेहाल खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गया और अचानक तालाब में गिर गया।
बच्चे के तालाब में गिरने की खबर मिलते ही संतखण्डा चौकी प्रभारी संजीव चौधरी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब में गिरे बच्चे को बाहर निकलवाया तुरन्त ट्रामा सेन्टर इलाज के लिए पहुचे जहा डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें