4 महीने बाद भी नहीं शुरू हो सका जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट।

संजय गोस्वामी

सितंबर से अक्टूबर महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर ।

आगरा को पीएम केयर्स फंड से मिले थे ऑक्सीजन के दो।

जिले भर में नहीं शुरू हो पाये ऑक्सीजन के प्लांट ।

आज भले ही आगरा में को महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बेहद कम हुई है. लेकिन एक दौर था जब  आगरा में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया था . आगरा में अचानक कोरोना की दूसरी लहर आई थी. जिसमें ऑक्सीजन की बेहद कमी हुई थी. आलम ये था कि शहर में एक ऑक्सीजन का सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों को 6 से 10000 तक रुपए चुकाने पड़े ,लेकिन सिलेंडर नहीं मिलता  था । सरकार की आंखें खुली तो पीएम केयर फंड की तरफ से पूरे जिले 23 ऑक्सीजन के प्लांट लगने का फ़रमान देदिया । जिनमें से एक आध को छोड़ दिया जाए तो सभी अभी भी अधूरे हैं. 


102 दिन बाद भी जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो पाया ऑक्सीजन प्लांट ।



बड़े बड़े  वादे करने के बाद आगरा के नाम 2 ही ऑक्सीजन के प्लांट मिले थेज़ वो भी लापरवाही की भेंट चढ़ गए क्योंकि अब कोरोना की चाल सुस्त हुई है तो अधिकारी भी अपने कामों में सुस्ती ला दी । 

 जिला अस्पताल में पीएम केयर्स फंड की तरफ से मिला ऑक्सीजन प्लांट 102 दिन के ज्यादा होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया । 

 

DRDO aur National Highway Authority of india की तरफ से आगरा के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनवाने का काम जनवरी-फरवरी में शुरू हुआ था . अधिकारियों का मानना था कि  अप्रैल से मई महीने के अंत तक ये प्लांटबशुरू कर दिया जाएगा . जो कि अब तक शुरू नहीं हुआ .

 जानकारों का मानना है कि सितंबर से अक्टूबर महीने में ऑक्सीजन की बेहद जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि इन दोनों महीने में कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना है।


तीसरी लहर से लड़ने की क्या है तैयारियां?



वैसे तो कोविड़ महामारी के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हाशिए पर हैं. किसी ने सोचा नहीं था कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी स्ट्रांग बन कर वापस लौटेगी . जो हजारों लाखों लोगों की जान ले बैठेगी. अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सितंबर से अक्टूबर महीने में कोविड-19 की तीसरी वेब आ सकती है । 

इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन, एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । जानकारों का यह भी कहना है कि तीसरी लहर में बच्चों पर काफी हद तक असर पड़ने की संभावना है. इसके लिए जिला अस्पताल में 100 बेड का पीकू यानी कि patriotic अस्पताल बना दिया गया है ।



कब तक बनकर तैयार होगा दिन प्लांट?


जिला अस्पताल के प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश का कहना हैं कि प्लांट का उद्घाटन हम इसी सप्ताह के अंत में कर देंगे लगभग प्लांट पूरी तरह से तैयार है सभी मशीनरी उपलब्ध है बस अब सही समय पर प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा  ।

टिप्पणियाँ