वन महोत्सव में 30 करोड़ पौधे पूरे प्रदेश भर लगाए जाएंगे - CM योगी



लखनऊ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सीएमएस स्कूल

Cms के परिसर में किया गया प्रयावरण दिवस समारोह का आयोजन वृहद वृक्षारोपण के अवसर पर सीएम योगी ने किया वृक्षारोपण Cms स्कूल परिसर में पीपल का पौधा लगाकर किया वन महोत्सव  का शुभारंभ वन महोत्सव के आयोजन के अवसर पर सीएम योगी के साथ नवनीत सहगल, अवनीश अवस्थी भी रहे मौजूद  7 दिनों तक चलेगा 30 करोड़ वृक्ष रोपण लक्ष प्राप्ति का समय Cms के 55,000 छात्रों के पांच प्रतिनिधि छात्रों के साथ वृक्षारोपण कर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन का किया गया शुभारभ 100 वर्ष से ऊपर के वृक्ष को हेरिटेज वृक्ष बनाकर सुरक्षित किया जाएगा -CM

टिप्पणियाँ