2017 से अब तक दो बार हुआ श्मशान घाट का उद्घाटन फिर भी फिर भी नहीं बना

रोहित कुशवाहा

फिरोजाबाद. जनपद फैजाबाद श्मशान घाट का 2017 से अब तक दो बार उद्घाटन हो चुका है सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि पहुंचे लेकिन अभी तक श्मशान घाट मैं एक भी ईट नहीं लगी अब जनता पूछ रही है कि आखिर श्मशान घाट बनवाने के लिए शासन ने जारी की गई रकम आखिर कहां गई किस के मकान में लगा दी.

बीओ केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे लगाती है और आगे बढ़ने का दावा करती है और वादा नजर आ रही है लेकिन धरातल पर जमीन के दावों की पड़ताल की जाए तो सीधे तौर पर सारे झूठे वादे नजर आते हैं.

रोहित कुशवाहा ग्राउंड जीरो पर जाकर हुमऊपुर के आसपास वार्ड नंबर 28 --32 एवं 36 की जनता के लिए 2017 में हुए शमशान ग्रह का शुभारंभ का जायजा लिया तो आपको बता दें श्मशान घाट का शुभारंभ 2017 में सदर विधायक मनीष असीजा एवं शिकोहाबाद  विधायक मुकेश वर्मा उस समय महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल थे.

टिप्पणियाँ