पत्रकारों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवा कर जनता को दिया संदेश

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव पहुंच कर पत्रकारों ने कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए वैक्सीन लगवा कर लोगों को वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा दी। नगर के हिंदी दैनिक आज के संवाददाता रमेश प्रसाद गुप्त, अमर उजाला संवाददाता राजेश सिंह यादव, लोकभारती के संवाददाता व ब्रह्म लेखनी के ब्यूरो चीफ प्रभाकर पांडेय और राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता मोहम्मद सईद उर्फ पप्पू हाशमी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए वैक्सीन लगवा कर अपने को कोरोनावायरस से सुरक्षित किया। 

साथ ही लोगों को यह संदेश भी दिया कि कोरोनावायरस से बचने के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी महिलाओं और पुरुषों को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों एवं गांव में भी प्रधानों के सहयोग से कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। सभी लोग वहां पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवा ले। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोरोना से संबंधित परेशानी न हो सके। पत्रकारों को वैक्सीन विश्वेंद्र सी एच ओ ने धर्मेंद्र पटेल वीसीटीएम की उपस्थिति में लगाया। उन्होंने बताया की यहां वैक्सीन की कमी नहीं है। प्रत्येक दिन वैक्सीन लगाने के लिए टीम तत्पर रहती है और प्रत्येक दिन  लगाई जा रही है। सभी लोगों  को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है।

टिप्पणियाँ