ग्राम प्रधान के द्वारा 1100सौ बॄक्षारोपड़ किया गया









वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया के तरकुलवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा    बालपुर श्रीनगर के ग्राम प्रधान adalt kushwaha  एवं ग्रामसभा के लोगों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। जिसमे अमरूद, पीपल, जामुन, सागौन,  सहित अन्य वृक्ष लगाए गये।

वन है तो हम हैं, शदियों से यह कहावत चरितार्थ होती चली आ रही है।लेकिन बृक्षो के प्रति लोगों मे जो उदासीनता देखने को मिल रही है।वैसा पहले कभी नहीं मिला था। *विदित हो कि प्रकृति में गैसों का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ों का होना जरूरी होता है* ।जबकि आज कल हम पेड़ों को लगाने से परहेज करते हैं।यही कारण है कि हम समय रहते बीमारियों के मकड़जाल में फॅस कर अपना जीवन समाप्त कर देते हैं।अभी कोरोना के संक्रमण से तमाम लोगों की मौत हो गई है।इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि लोगों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी।और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिल सकने के कारण लोगों की ह्रदय गति बन्द हो जा रही थी।जिससे जीवन समाप्त हो जा रहा था। इस मौके पर गांव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ