लोक अदालत में किया 10140 विवादों को निस्तारण
जितेंद्र मौर्य
आजमगढ़। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर आजमगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिनेश चंद की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन एवं पुष्पार्चन करके नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ओम प्रकाश वर्मा एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ अनीता की देख-रेख में कराया गया।
इस अवसर पर सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण व उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। जनपद न्यायाधीश ने लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें किसी पक्ष की हार नहीं होती और सिविल मामलों में कोर्ट फीस भी सम्बन्धित पक्ष को वापस हो जाती है। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा कुल 15 वादों का निरतारण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें