अमेठी में घूस लेते पकड़ी गईं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा
विशेष संवाददाता
अमेठी। लखनऊ की विजिलेंस टीम ने श्रेया मिश्रा को किया गिरफ्तार। आफिस से अपने साथ लेकर गई विजिलेंस की टीम। जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर अमेठी शहर स्थित होटल इंटरनेशनल में हो रही पूछताछ।
बेहद गोपनीय तरीके से हुई कार्रवाई। डीएम तक को नहीं भनक। जिला स्तरीय अधिकारी की गिरफ्तारी से प्रसाशनिक अमले में मचा हड़कंप। अमेठी के विकास भवन में है डीपीआरओ आफिस।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें