जनता की समस्याओं को लेकर सरोज यादव ने नगर आयुक्त को दिया मांग पत्र
रवि मौर्य
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव ने नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह को दिया मांग पत्र जिसमे शहर की समस्याओं के विषय में नगर आयुक्त को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रुप से जमथरा रोड़ से नया पुरवा जर्जर सड़क एवं पानी निकासी को बनवाने के लिए कहा गया है इसके लिए कई बार वहां की निवासी रीता राही ने पार्षद को अवगत कराया परंतु अनसुना होने के बाद मजबूर होकर नगर आयुक्त के पास जाना पड़ा और अपनी बात रखी।
श्रीमती सरोज यादव ने भगत सिंह वार्ड नंबर 21 में जल भराव को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा दिए हुए फंड का दुरुपयोग करते हुए पार्षद द्वारा नाली का कार्य गलत ढंग से किया जहां नारी पर रखा पत्थर लगते ही टूट गया तथा नाली के पानी जिसका कोई निकास नहीं है जिससे नाली में जलभराव बना रहता है। श्रीमती सरोज यादव ने नगर आयुक्त से भगत सिंह वार्ड नंबर 21 में किए गए सभी कार्यों की जांच की जाए ,और जांच में कथन सत्य मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाने की मांग की, जिससे जल भराव की समस्या दूर की जा सके। नगर आयुक्त ने इन समस्याओं को तत्काल प्रभाव लागू किए जाने का आश्वासन दिया और कहा ऐसे जो भी समस्याएं हो आप हमें समय-समय पर अवगत कराती रहें हम उसे दूर करने का प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर श्रीमती अंजली शुक्ला महिला सभा उपाध्यक्ष सविता मल्होत्रा, अल्पना यादव,सचिव निशा खां, रीता राही उपस्थित थीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें