शराब विक्रेताओं को आबकारी निरीक्षक ने सख्त हिदायत दी

आबकारी निरीक्षक ने शहर की दुकानों का किया निरीक्षण

प्रकाश शुक्ला

उन्नाव। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मॉडल शाँप का नवागत आबकारी निरीक्षक ने निरीक्षण किया शराब विक्रेताओं को आबकारी निरीक्षक ने सख्त हिदायत दी की दुकानों को सुबह 10:00 से रात्रि 9:00 बजे तक की खोला जाए नियमों के विरुद्ध यदि कोई दुकानदार शराब बिक्री करता पाया जाएगा उस पर आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी बुधवार को आबकारी निरीक्षक सदर क्षेत्र -1 कुलदीप बहादुर सिंह ने क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें देशी शराब व अंग्रेजी, बियर के दुकानदारों को हिदायतें भी दी गई कुलदीप सिंह ने क्लासिक बार, हरदोई पुल निकट देशी शराब सहित कई अन्य दुकानों का निरीक्षण किया आबकारी निरीक्षक कुलदीप बहादुर सिंह ने जानकारी दी अभियान चलाकर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है यदि भविष्य में दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर में जब से आबकारी निरीक्षक सदर क्षेत्र -1 ने चार्ज लिया है ऐसा लग रहा है शहर में अवैध शराब का काम करने वालों में दहशत सी बन गई है।

टिप्पणियाँ