आशियाना पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम

थानेश्वर मौर्य 

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रात को चोर हो जाते है सक्रिय चोर एक बार फिर हुए सक्रिय पर वही।आशियाना पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है आपको को बताते चले कि रात को चन्द्रभान पुत्र भीखालाल निवासी डीएस E11/632 सेक्टर जी LDA कालोनी कानपुर रोड़ लखनऊ जोकि किराए पर रहते है। 

चन्द्रभान ने बताया कि काले रंग की स्प्लेंडर UP 32 HB 1433 गाड़ी नम्बर जो मैंने अपने मकान के सामने रात को खड़ी करके घर के अंदर सोने के लिए चला गया सुबह उठकर देखा तो गाड़ी चोरी हो गई। 

अब सोचने वाली यह बात है कि वही लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर आशियाना थाना भी उसके बावजूद भी चोरों को पुलिस का खौफ नही पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है इतनी सक्रियता के बाद बावजूद भी चोर ऐसी या इससे बड़ी घटनाओ को अंजाम कैसे दे रहे है। 

यह सोचने का विषय है जहां राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बीट पुलिसिंग के तहत कार्य की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी कार्यशैली फेल नजर आ रही हैं। वही इस चोरी हुई गाड़ी से पुरानी कहावत याद आती है। तू चोर मै सिपाही आ खेलें पकड़ा पकड़ी वहीं सूत्रों की माने तो रात को जिस दिन से यह गाड़ी चोरी हो जाने के बाद चार-पांच लोग मोहल्ले के गायब हैं जो रात्रि में शराब व ताश खेला करते थे पर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही। 

टिप्पणियाँ