अभ्युदय बीज बैंक की स्थापना

अभ्युदय सेवा संस्थान कोंपल क्लब के द्वार

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझते व जान गंवाते लोगों को देखा गया। कहीं ना कहीं पर्यावरण और पौधारोपण की कमी भी महसूस की गई। प्रकृति से छेड़छाड़ जानलेवा महसूस होने लगी  जिसके चलते अभ्युदय सेवा संस्थान द्वारा संचालित कोंपल क्लब के माध्यम से अभ्युदय बीज बैंक की स्थापना की जा रही है। 

इस बीज बैंक में लोगों से मौसमी फलों की गुठलियों और घरों में प्रयोग होकर कूड़े में जाकर प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाले दूध, चिप्स, घी, रिफाइंड आदि के पैकेट के साथ कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों की मांग संस्था द्वारा की जा रही है। संस्था गुठलियां और नष्ट न होने वाले पैकेट्स एकत्रित करने की लोगों से अपील कर रही। गुठलियों व एकत्रित पॉलिथीन व कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों को पौधे तैयार करने में उपयोग किया जाएगा। 

संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रभात सिन्हा ने बताया कि संस्था इस नर्सरी के माध्यम विभिन्न प्रकार के पौधे पर्यावरण के सजग प्रहरियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी।  कोंपल क्लब के उपाध्यक्ष इंजीनियर निकुंज बाजपेई ने बताया संस्था 2 सैकड़ा से अधिक पौधे इस वर्ष लगाकर उनका संरक्षण भी करेगी। संस्था द्वारा बिछिया ब्लॉक के घूरखेत ग्राम में एक निजी भूमि चिन्हित की गई है।

टिप्पणियाँ