दबंगों ने युवती को दिया पेट्रोल डालकर जला देने की धमकी

थानेदार ने युवती के परिजनों को ही थाने में किया बंद



मिशन शक्ति का बनाया तमाशा

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के बदलेपुर गांव में दबंगों का पिछले साल एक परिवार से विवाद हुआ जिससे जमकर मारपीट हुई। उस दौरान दंबगों ने धारदार हथियार से हमला किया जिससे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि शनिवार को परिवार की एक युवती घर के बाहर थी तभी दबंगों ने अशब्दो का प्रयोग किया जिसका विरोध युवती ने किया तो उसको प्रेटोल डाल कर जिंदा जला देने की धमकी दी गयी। मामले की शिकायत जब युवती के परिजन थाने गए तो मिशन शक्ति केंद्र पर महिला कर्मचारी दो घण्टे तक बैठाए रही। जब थानेदार प्रदीप रॉय आये तो युवती की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उनके परिजनों को थाने में बंद कर दिया। सरकार की मिशन शक्ति का थानेदार ने जमकर मजाक बनाया जिससे युवती को इंसाफ न दिलाकर दबाब बनाने के लिये परिजनों को ही बंद कर दिया है। 

इस मामले में थानेदार का कहना है कि पिछले साल विवाद की वजह से दोनों पक्षो के मारपीट हुई थी जिसमे एक ही मौत भी हो गयी थी। इस बार भी विवाद न हो इसलिए दोनों पक्षो को बैठाला गया है। इसमे युवती को न्याय नही मिल पायेगा यह साफ दिखाई देता है।

टिप्पणियाँ