सपा पंचायत सदस्यों का हो रहा उत्पीड़न -अवधेश प्रसाद
जिनके घर शीशे के हो वह दूसरों के घर पत्थर नहीं मारते -तेज नारायण
लोकतांत्रिक तरीके से हो पंचायत अध्यक्ष का चुनाव -आनंद सेन
पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का सही से पालन नहीं किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा आतंक का माहौल बना कर सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने का काम कर चुनाव आचार संहिता का अनुपालन नहीं करा रहा है। भाजपा के लोग हमारे सदस्यों को डरा धमका रहे हैं हमारे प्रत्याशी के प्रस्तावक के नीलकंठ मैरिज लान को विकास प्राधिकरण द्वारा सिविल कर उत्पीड़न किया जा रहा है तो किसी सदस्य के घर रात में पुलिस बल दबिश दे रही है। ह उत्पीड़न समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराएं और शांतिपूर्वक चुनाव कराए वही पूर्व मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने कहा जिनके घर पत्थर के हो वह दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारते जिला पंचायत के चुनाव में सत्ता पक्ष जिला प्रशासन के बल पर लोकतंत्र की हत्या करने में लगा है हमें उम्मीद है समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इंदूसेन यादव पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव अनूप सिंह बलराम यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें