मुख्य विकास अधिकारी ने मृतक आश्रित सफाई कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र
राम कुशल मौर्य
अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जनपद के चार मृतक आश्रितों को एक साथ न्युक्ति पत्र देने का कार्य किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 04 सफाई कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार आज नियुक्ति पत्र दे दी गई है। विकास खण्ड अकबरपुर से सरला देवी, विकास खण्ड भीटी से उष्मा सिंह, विकास खण्ड टाण्डा से वंदना तिवारी एवं विकास खण्ड रामनगर से अभिनव सिंह को आज नौकरी दे दी गई है।
नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने समस्त देय पेंशन आदि का भुगतान अभिलंब कराने का आश्वासन दिया है।ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने कर्मचारी हित में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इसके लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से सभी अधिकारी गण का बहुत बहुत आभार ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिलापंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी, संगठन के जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी मो० इसरार, उष्मा सिंह, सरला देवी, वंदना तिवारी अभिनव सिंह, पटल बाबू विवेकानंद, सुनील कुमार वर्मा धीरेंद्र कुमार आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें