गरीबों का छिना जमीन घर और उखाड़ दिए सैकडो पौधे

सरकार ने उखाड़ दिए सैकडो पौधे

संतोष कुमार

मिर्जापुर۔ हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थोथा ग्राम खम्हरिया कला में राम जनक छोटेलाल बसंत लाल .राम नारायण मौर्य राजकुमारी धनराजी सविता व ग्राम प्रधान पति राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी गरीबों दलितों को सन 1976 में इंदिरा आवंटन सभी गरीबों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था۔  

गरीब दलितों की जमीन घर को दबंगों व पुलिस प्रशासन के बल पर छिना जा रहा है۔۔

इस सरकार मे सभी गरीब दलितों की जमीन व घर दबंगों व पुलिस प्रशासन द्वारा छिना जा रहा है 16 जून 2021 को लालगंज अमित शुक्ला व तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे और हलिया पुलिस साथ में पहुंच कर राम जनक योगेंद्र राम जगत बालचरण जयचंद व रविंद्र इन सभी गरीबों  का कच्चा मकान व झोपड़ी  और पेड़ पौधे आम कटहल बादाम सागवन नीम कुल सैकड़ों पौधों को जेसीबी द्वारा नष्ट भ्रष्ट किया गया۔ जो कि इसका मुकदमा अभी विचाराधीन चल रहा है  लेकिन विपक्षी गण जन्मजे पांडे पुत्र  स्वर्गीय सभा नारायण पांडे ने पुलिस प्रशासन को लेकर सभी गरीबों को बरसात में घर से बेघर कर दीए और जमीन खाली करने को कहा गया۔

नोटिस मिलने के बाद सभी पट्टे धारकों ने लालगंज DSM के यहां जवाबदेही लगाए जिसकी तारीख 16 जून 2021 को रही सभी पट्टेदार तारीख देखने गए थे जिसकी अगली तारीख 21 जून 2021 को सुनिश्चित किया गया  लेकिन उसी दिन 16 जून 2021 को ही सभी पटटे दारो का कहना है कि  शासन प्रशासन  और  दबंगों  द्वारा  जमीन खाली कराने का फर्जी  आर्डर दिखाकर पुलिस द्वारा पुरुषों एवं महिलाओं को बंदी बनाकर  कच्चा मकान  व पेड़ पौधे नष्ट कर दिए.

टिप्पणियाँ