जिलाधिकारी ने दिये अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए आज टीम- 09 की अध्यक्षता करते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बैठक की। होम आइसोलेशन के मरीजों को निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए।
ग्रामीण इलाकों में संचालित स्क्रीनिंग के वृहद अभियान में लक्षणयुक्त अथवा संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को निगरानी समिति द्वारा तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये, इसके लिए निगरानी समितियों को पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए। मरीजों को दवाई, आॅक्सीजन, बेड तथा एम्बुलेंस की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किये जायें। जिलाअस्पताल व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों हेतु समस्त सुविधायें उपलब्ध होनी चाहिये।
01 जून से शुरू हुये 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण के बारे में चर्चा करते हुये कहा कि युवाओं में कोरोना संक्रमण को हराने का जोश दिखाई दे रहा है, जो कि बहुत अच्छी बात है, इस संक्रमण से लड़ने के लिये सबका साथ होना जरूरी है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि टीकाकरण स्थल पर आवश्यकतानुसार स्टाफ लगा कर दो गज की दूरी, मास्क आदि कोरोना प्रोटोेकाल को सुनिश्चित करें। टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। निगरानी समितियों को टेस्टिंग के माध्यम से मरीजों का पता लगाकर और उन्हें उपचारित कर पाॅजिटिविटी रेट को कम करने के सख्त निर्देश दिये।
पाॅजिटिव/लक्षणयुक्त मरीजों को होम आइसोलेशन में रखते हुए निगरानी समितियों के माध्यम से तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराकर उनका उपचार सुचारू रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को बढाया जाये। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कन्ट्रोल रूम श्री अंकित शुक्ला से इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही सूचनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी/प्रभारी कन्ट्रोल रूम अंकित शुक्ला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें