नाका गुरुद्वारे के वैक्सिनेशन कैम्प की बढ़ेगी समयावधि




निरीक्षण पर पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने सीएमओ को किया निर्देशित


प्रितपाल सिंह 

लखनऊ. महापौर संयुक्ता भाटिया ने नाका गुरुद्वारे में लगे वैक्सिनेशन कैम्प का निरीक्षण कर वहाँ उपस्थित आयोजको, डॉक्टरों और वैक्सीन लगाने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया। एलजीपीसी  के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने महापौर संयुक्ता भाटिया से अनुरोध किया कि यहाँ बहुत भारी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए जनता आ रही हैं  इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर को की अवधि भी बढ़ाने का अनुरोध किया।

सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के अनुरोध पर एवं महत्वत्ता को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने सीएमओ से वार्ता कर भारी संख्या में वैक्सिनेशन के लिए आ रही जनता एवं आवश्कताओं को देखते हुए गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर की समयावधि बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता से वैक्सिनेशन कराने की अपील करते हुए कहा कि करोना महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा, सभी देशवासियों के लिए, फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।  मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा, निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, प्रारंभ करते हुए जगह जगह वैक्सिनेशन कैम्प लगवाए गए है। इसलिए सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं, और अपने आपको एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें।

प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 जून को 18 से 45 आयु वर्ग के 355 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को आयु के 85 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। आज कुल 440 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी।

गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आकर आज सदा जसविंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी में भी लंगर की सेवा की। वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीता कुलदीप सिंह सलूजा तथा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की देखरेख में हो रहा है।

टिप्पणियाँ