तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
गलियों में भरा पानी बना जनमानस के लिये संकट
लखनऊ में बारिस के कारण कई इलाके हुए जलमग्न
मनोज मौर्य
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में बारिस के कारण कई इलाके हुए जलमग्न। राजाजीपुरम के सहादतगंज वार्ड कनक सिटी इलाका पानी मे डूबा। कई इलाको के लोगो के घरों में घुसा गंदा पानी खाली प्लाटो में पड़ा कूड़ा पानी मे बह कर घुसा लोगो के घरों में।
बच्चे बुजर्गो का हाल बद से हुआ बदतर। गन्दे पानी मे घुस कर चल रहा आवागमन। कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगो मे गन्दे पानी मे घुसना बना डर का कारण। क्षेत्रीय पार्षद खुद पानी मे जा कर जलमग्न क्षेत्रों का किया भ्रमण।
सहादतगंज वार्ड के पार्षद मोनू कन्नौजिया से बारिस के पानी की मार झेल रहे लोगो ने राहत बचाव की लगाई गुहार। पार्षद ने बताया नाला बनने का प्रस्ताव दो साल पहले ही डाल चुके है मगर प्रसासन की आंखे है बन्द। पार्षद मोनू कन्नौजिया के साथ मिलकर जनता ने जताया प्रसासन के खिलाफ विरोध। जल भराव के संकट से फैल सकती है बीमारी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें