ट्रक के जोरदार टक्कर से अज्ञात युवक की मौके पर मृत्यु
संतोष कुमार
मिर्जापुर۔ उत्तर प्रदेश हलिया थाना ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के दुर्घटना बहुल घाटी के रूप में प्रसिद्ध ड्रमंड गंज घाटी के बड़का मोड़ के पास एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई और ट्रक चालक मौके से फरार पाया गया जानकारी के अनुसार स्थानीय नागरिक आते आते जाते यात्री रोड पर पडे۔
मृतक को देखकर दहशत में आ गए क्षेत्र में सनसनी फैल गई आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई۔ सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची युवक को मृत पाया युवक कहां का है कहां का निवासी है۔ इसकी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई चौकी प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है۔
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें