सपा महानगर महिला सभा ने केक काटकर मनाया प्रो. रामगोपाल यादव का जन्मदिन

रवि मौर्य 

अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष महिला सभा  सरोज यादव ने संगठन पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षों के साथ समाजवादी पार्टी के संस्थापक/संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई, समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तंभ,  राष्ट्रीय  प्रमुख  महासचिव, राज्यसभा सांसद, प्रख्यात शिक्षाविद् , रणनीतिकार, शान- ए- यदुवंश, सरल स्वभाव के धनी  प्रो. रामगोपाल यादव का जन्मदिन आज महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने महिला साथियों के साथ  समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय में बहुत धूमधाम से केक काटकर मनाया



 एवं मंगल कामनाएं कीं, प्रोफेसर रामगोपाल निरोग रहें ,  दीर्घायु हों और हम सब कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते रहें । उनका प्यार दुलार एवं आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री पवन पांडेय, दीपू पांडेय, घनश्याम, प्रवीन, मंजीत, इश्तियात खान, महिला सभा की ऊषा गुप्ता, सिमरन, पूनम यादव, यासमीन बानो, मेहरून्निसा आदि ।

टिप्पणियाँ