राष्ट्र की बात समाचार पत्र मे खबर चलने से एक्टिव हुई पुलिस



प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के पास पर आज दही चौकी इंचार्ज  प्रेम नारायन सरोज व सिपाही विजय व विनय चेकिग कर रहे थे तभी बाॅगरमाउ की तरफ से आ रहे संदिग्ध पिकअप का निरीक्षण करने के लिये रोका जिसमे पांच भैस लदी हुई थी जिसके पेपर इमरान पुत्र नफीस उम्र 22 वर्ष निवासी गोंडा टोला बांगरमऊ व क्लीनर अरशद पुत्र मुन्ना निवासी गोंडा से मांगा लेकिन वह दिखा नही सके। जिसके बाद गाड़ी को चौकी ले जाकर पूछताछ की तो बताया की वो अक्सर भैस लाते है। 

दही चौकी मे एक स्लाटर मे ले जा रहा था। जिसके बाद चौकी पुलिस ने ड्राइवर व क्लीनर को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही करते हुये एफ आई आर कर जेल भेज दिया व गाड़ी को सीज कर दिया।

टिप्पणियाँ