नाला ना होने से दुकानों में भरा पानी

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | विकासखंड बहुआ के ग्राम सभा कस्बा गाज़ीपुर चौराहे के असोथर रोड के किनारे नाला ना होने की वजह से हल्की बारिश में भी दुकानों के सामने जलभराव का सामना करना पड़ता है दुकानदारों ने बताया कि जरा सी बारिश होती है तो हम लोगों के दुकान में पानी उफना कर घुस जाता है



 वही दुकानदार धीरेन चौरसिया मुरारी सौरभ छोटू सुनील आदि लोगों ने दुकान  के अंदर पानी घुसा जिसे दुकानदारों ने डब्बे से उलझ कर पानी बाहर फेंका दुकानदारों ने बताया कि ऐसा हर बार की बारिश में होता है बारिश का पानी लोगों की दुकान में पानी घुस जाता है जिससे नाला बनाना जरूरी है नाला बनवाएं तो बारिश का पानी बाहर निकल जाए और हम लोगों के दुकान के सामने जलभराव की समस्या कम हो जाए बारिश का पानी भर जाने से हम लोगों की दुकान में कोई कस्टमर नहीं आता है

टिप्पणियाँ