जनता के बीच ग्राम सभा की खुली बैठक

संतोष कुमार

मिर्जापुर. विकासखंड हलियाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दिघुली के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र जायसवाल व पंचायत मित्र राजकुमार विश्वकर्मा के उपस्थिति मे समस्त वार्ड सदस्य व गांव की जनता के बीच ग्राम सभा की खुली बैठक की गई.

कार्य योजना तैयार करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा बैठक

इस बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की एक वर्ष हेतु समग्र विकास योजना की कार्ययोजना  सभी निधी के कार्यो के चयन पर बिचार किया गया. इस बैठक में आवास शौचालय नाली खरंजा रोड व समस्त कार्य पर बिचार किया गया.

गांव सभी ग्रामीणों के सामने कार्य पर प्रकाश डाला गया. इस बैठक में उपस्थित सोनू मिश्रा, राधे गुप्ता, छोटेलाल यादव, बृजलाल,  बबउ,  कमलेश, राजेश कोरी, हिरामनी, पप्पू व सभी ग्रामीण लोग उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ