चीफ इंजीनियर रामनगीना त्रिपाठी ने किया हनुमानजी की पूजा!






आर-आर कार्यालय के बाहर भव्य भंडारे का आयोजन

प्रितपाल सिंह 

लखनऊ। नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला आर-आर में करोना की गाइड लाइन का पालन करते हुये चीफ इंजीनियर रामनगीना त्रिपाठी ने किया हनुमान जी की पूजा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम। ज्येष्ठ मास के चौथे और अंतिम मंगलवार को नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला आर-आर कार्यालय के बाहर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

आयोजन में बाबा का प्रसाद ग्रहण करने चीफ इंजीनियर राम नगीना त्रिपाठी ने पहुंचकर बाबा का दर्शन किया तथा प्रसाद गृहण किया। नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला आर-आर संघ के अध्यक्ष राजेश भारती राजेश कश्यप सुपरवाइजर पंकज अवस्थी अजय कुमार दीपक कुमार संतोष दुर्गा कुंवर नीरज  भारती मोहम्मद वसीक विकाश मिश्रा एवं नगर निगम कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ