शिवालय परिवार करता रहेगा सेवा
अयोध्या। निरन्तर ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार के शुभ अवसर पर भी सिन्धी समाज द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व वंदन कर प्रसाद वितरण किया गया इस शुभ अवसर पर ॐ शिवालय परिवार के मुख्य महन्त श्री गणेश राय जी से कहा कि ज्येष्ट माह के प्रत्येक मंगलवार को निरन्तर सेवा जारी रहेगी सिन्धी समाज पूरे उत्साह के साथ सेवा करता रहेगा.
इस शुभ अवसर पर सिन्धी सेंट्रल पंचायत के मुखिया व नाका हनुमानघढी वार्ड के लोकप्रिय पार्षद ओमप्रकाश अंदानी कहते हैं सिन्धी समाज हमेशा सेवा भाव मे अग्रसर रहता है और रहेगा इस शुभ कार्य के लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कन्हैया लाल, प्रकाश रूपानी, टीकमदास केवलरामानी, गोपी रूपानी, ठाकुरदास, भजन लाल, इंदर साधवानी, कैलाश साधवानी, राजेश जसवानी, आयुष रूपानी, मनीष खत्री (मोन्टी), राकेश जसवानी, बलराम रूपानी, इंदर सेहता आदि सिन्धी समाज के समान्नित जन उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें