गेहूं बेचने में अब तक चूके किसानों को एक सप्ताह का मौका
अंबेडकरनगर। ढाई माह तक चली गेहूं की खरीद मंगलवार को समाप्त होनी थी, लेकिन मंगलवार शाम आए शासनादेश ने 22 जून तक खरीद करने की अनुमति दे दी है। इससे गेहूं बेचने से वंचित रह गए किसानों के मुरझाए चेहरे पर ताजगी आ गई। तीन दिनों से हो रही बारिश और बोरों की कमी ने भी खरीद में खूब खलल डाली थी।
पहली अप्रैल से शुरू खरीद में पहले 48 केंद्र बनाए गए, इसके बाद इनकी संख्या बढ़ाकर 72 कर दी गई। 15 जून तक 14932 किसान अपना गेहूं बेच चुके हैं, जबकि कुल 24249 किसानों ने पंजीकरण कराया था। अब एक सप्ताह का और समय मिलने से वंचित किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें