उच्च न्यायालय का आदेश भी नहीं मानते अधिकारी
खुलेआम कर रहे गरीबों का शोषण और अपमान
संतोष कुमार की रिपोर्ट
मिर्जापुर۔ उत्तर प्रदेश हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थोथा ग्राम खम्हरिया कला में दबंग किस्म के जन्मेजय पांडे व भ्रष्ट व शोषणकरता अधिकारियों के करतूतो का निरीक्षण करने पहुंचे छानबे विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी दी۔
यहाँ उच्च न्यायालय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित हुआ कि अगस्त 2021 तक किसी भी प्रकार का घर गिरा कर जगह खाली न कराया जाए۔
यहाँ लेकिन दबंग जन्मेजय पांडे के इशारे पर लालगंज तहसील व थाना हलिया के पुलिस विभाग भ्रष्ट व घूसखोर अधिकारी उच्च न्यायालय का अवहेलना करते हुए बारिश के मौसम में गरीब परिवारों का 5 घर कच्चा मकान जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया गया और 9 लोगों की झोपड़ी गिरवाकर सैकड़ों बड़े पौधे जैसे कि आम कटहल नीम कदम लिप्टस सागवन जेसीबी द्वारा उखाड़ दिया गया۔
इस घटना का निरीक्षण करने पहुंचे अपना दल यस पार्टी के विधायक राहुल प्रकाश अपने समस्त कार्यकर्ताओ के साथ गरीब पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए 14 पट्टेदारों को उसी स्थान पर पुनः मकान बनवाने का आश्वासन देते हुए बारिश से बचने के लिए टेंट व तिरपाल की व्यवस्था कराई गई۔ यहाँ सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि हम इस मामले से संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर सभी गरीबों को न्याय दिलाने का काम करेंगे और भ्रष्ट व गरीबों का शोषण करता अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी۔
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें