सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया वट वृक्ष का पौधरोपण

संतोष कुमार

मिर्जापुर. लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बट सावित्री ब्रत के उपलक्ष्य में गुरुवार को दैनिक जागरण द्वारा वट वृक्ष पौध रोपण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला चिकित्सक डाक्टर ऋचा शुक्ला के साथ सीएचओ ज्योति पाल, शिल्पी गुप्ता, प्रियंका मौर्या, एएनएम कल्पना चावला, अमीषा पटेल ने बट बृक्ष का पौध रोपण किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में पेड़ पौधो की महत्वपूर्ण भूमिका है प्रत्येक पौधों का अपना वैज्ञानिक गुण कर्म और औषधि महत्व है। कहां की दिखा जाए तो गेहूं का पौधा चना मटर का जहां भौतिक जीवन स्वरूप निर्धारित करता है वही बट और पीपल तुलसी के पौधे भी मानव जीवन के मानवीय स्वरूप को मजबूत करते हैं ऊर्जा देते हैं। कहा की वृक्षारोपण के बाद हमे यह ध्यान रखना चाहिए की सिर्फ पौध रोपण कर देने से कुछ नही होगा। पौधो का समय समय से देखभाल करना अनिवार्य है। ताकी सेवाभाव से पौधे आगे बढकर वृक्ष बनकर तैयार होकर वातावरण को स्वच्छ कर आक्सीजन से हमारी सुरक्षा कर सके।

डाक्टर ऋचा शुक्ला ने कहा क वृक्षारोपण हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और हमे निरन्तर इसे करते रहना है ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके।अवधेश दुबे सुशील कांत दुबे शमीम अहमद आदि रहे।

टिप्पणियाँ