पंचायत का हो शत प्रतिशत नामाकंन

संतोष कुमार

मीरजापु ।  त्रिस्तीय पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बैठक गयी। निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 जून को नामाकन, 07 जून को प्रतीक आवंटन 12 जून मतदान 4 जून एवं 14 को मतगणना निर्धारित हैं। इस निर्वाचन मे 1975 ग्राम पंचायत सदस्य, एक प्रधान (गंगा सायर कलाग्राम ) पद एच 04 क्षेत्र पंचायत सदस्य (विकास खण्ड छानबे ने खैरा, हलिया में मटिहारा, राजगड नेघनसिरिया, सिटी में अर्जुनपुर) इन पदो पर चुनाव कार्य सम्पादित किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे सदस्य ग्राम पंचायत का कोई पद रिक्त न रह जाये। उन्होंने सभी आर०ओ० ए०आर०ओ० को सर्तकता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि दिया जायें। 

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी मतदान सामग्री थैला कर 09 जून तक सम्बन्धित विकास खण्ड में उपलब्ध करा सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत सदस्य हेतु आवेदित पत्र को पुरुष एवं महिला वर्ग तथा आरक्षित वर्ग का सही से मिलान कर फार्म स्वीकृत करें जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन के साथ ही प्रत्येक पद की जानलाइन फीडिंग तत्काल सुनिश्चित करायी जाये ताकि फीडिंग का कार्य पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य बहुत ही सर्तकता एवं जिम्मेदारी से किया जाये तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी बीएस, अपर जिलाधिकार यू०पी० सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ