पेड़-पौधे ही जीवन का आधार है -डॉ सरिता मौर्य

मुस्कान मौर्या 

चंदौली तिरुपति बालाजी शिक्षण संस्थान मझिलेपुर में एक दर्जन पौधों का रोपण किया गया समाजसेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा। जनपद चंदौली की प्रमुख समाजसेवी डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कुछ न कुछ नई पहल समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए किया जाता है उसी क्रम में तिरुपति बालाजी शिक्षण संस्थान मझिलेपुर (मारूफपुर) में संस्थान के प्रबंधक संदीप कुमार की बेटी पीहू के जन्मदिन पर एक दर्जन पौधों का रोपण किया गया। 

आपके द्वारा विगत कई वर्षों से अपने परिवार के बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण करना गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों में कापी, पेंसिल, रबड़, बांटना। यहां तक कि त्योहारों पर भी गरीब बच्चों के द्वारा पौधारोपण कराना, मिठाईयां बांटना दिनचर्या सी बन गई है। 

अब आपके द्वारा जन्मदिन, शादी-विवाह के अवसर पर भी लोगों से पौधारोपण करवाया जा रहा है। आप हमेशा समाज में कुछ न कुछ सकारात्मक कार्यों को करके लोगों को प्रेरित करने का कार्य करती रहती है। इस दौरान विजय सिंह, सिद्धनाथ, बिहारी, सोम, राहुल, त्रिभुवन, सुमन, मंजिला, सविता, अविनाश सिंह उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ