अयोध्या विधायक ने अनलॉक में बंद चौक सब्जी मंडी खुलवाया
रवि मौर्य
अयोध्या | जनपद में अनलॉक के तहत जनपद की सभी दुकानों को रोस्टर के आधार पर खोलने का आदेश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दिया है वही चौक सब्जी मंडी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ना कर रहे दुकानदारों को मंडी बंद करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने चौकी प्रभारी चौक के द्वारा आदेशित किया था और चौक सब्जी मंडी बंद थी दुकानदार परेशान थे अयोध्या विधायक स्वयं सब्जी खरीदने चौक स्थित सब्जी मंडी पहुंचे तो मंडी बंद मिली दुकानदारों ने विधायक को देखकर अपनी समस्या से अवगत करायाविधायक ने तत्काल जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व नगर कोतवाल को फोन कर मंडी तत्काल खुलवाने के लिए कहा।तथा विधायक ने मंडी दुकानदारों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से सभी दुकानदार पालन करने की अपील किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें