नगर निगम का पानी से भरा टैंकर पलटा

लखनऊ. थाना गाजीपुर क्षेत्र अन्तर्गत मुंशीपुलिया पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर नगर निगम का पानी से भरा टैंकर पलटा। टैंकर की चपेट में आया एक युवक आई चोट. 

चालक मौके से हुआ फरार. भारी भीड़ मौके पर जमा. चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी ने नही लिया संज्ञान. इंस्पेक्टर को दी गयी  सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस.

टिप्पणियाँ