चावी बनाने के बहाने घरों में चोरी करने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्ता۔

 मोहित लोधी   

लखनऊ ! राजधानी में काफी लंबे समय से सक्रिय गैंग घरों में लॉकर और बैडरूम की अलमारियों के तालों की चावी बनाने के बहाने  घरों में अकेले रह रहे लोगो को निशाना बनाकर लॉकर और अलमारियों में रखे रुपये और गहने चोरी करने  वाले गैंग के सक्रिय सदस्य को नाका पुलिस ने गिराफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ! इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक राजेन्द्र नगर चौकी इंचार्ज संजय गिरी और एस.एस आई नाका वरुण मय फ़ोर्स ऐशबाग पुल के नीचे चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति चहल कदमी करते हुए पाया गया ! पुलिस को करीब आता देख वो भागने की कोशिश करने लगा !  पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेन्द्र सिंह उर्फ मुकेश सिंह पुत्र अंतर सिंह हाल पता बयदीपुरा , ग्राम - बाग , जिला धार , मध्यप्रदेश बताया !



मुकेन्द्र सिंह ने अपने जुर्म का इक़बाल करते हुए बताया कि,काफी समय से राजधानी में आकर किराए की साइकिल लेकर रिहायसी इलाको में घूम-घूम कर उन घरों को निशाना बनाते थे जिन घरों में लॉकर और अलमारी के ताले खराब होते थे ! खासकर उन इलाको में  घरों को निशाना बनाते थे जिन घरों में बुजुर्ग, महिलाएं एक से ज़्यादा सदस्य नही होते थे ! इलाको में आवाज़ लगाकर लॉकर को ठीक करने के बहाने पलक झपकते ही  उनमे रखे रुपये और गहने पर हाथ साफ कर देते थे ! कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ,चारबाग़ के एक होटल में गैंग के अन्य सदस्य नानक सिंह,लकी सिंह,शेर सिंह, रघुवीर सिंह,जीतेन्द्र सिंह ठहरे हुए दबिश के दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही गैंग के सभी सदस्य फरार हो चुके थे ! फरार सदस्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ! इंस्पेक्टर के मुताबिक गिराफ्तार मुकेन्द्र सिंह 2018 में भी नाका थाने से जेल जा चुका है ! कई घरों के लोगो  को निशाना बना चुके पूर्व में इस गैंग पर पी.जी. आई , कृष्णानगर , हुसैनगंज में भी मुकदमे दर्ज है ! जिनकी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी!

टिप्पणियाँ